प्रिंस हैरी ने अपनी आत्मकथा 'स्पेयर' में दावा किया है कि उन्होंने अफगानिस्तान में सैन्य तैनाती के दौरान कम से कम 25 तालिबान आतंकियों को मार गिराया था। इस दावे की तालिबान ने खुले तौर पर आलोचना की है और हैरी के कार्यों को युद्ध अपराध बताया है।