दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में कार से युवती को 12 किमी तक व बांदा के मवई में ट्रक से स्कूटी सवार महिला को तीन किमी तक घसीटने की हृदयविदारक घटना को लोग भूले भी नहीं हैं। वहीं, शनिवार को रेलबाजार थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर भी हादसा हो गया।