जालंधर:- जालंधर के पिंड, लिधरा और इस के साथ लगते एरिया मे काफी दिनों से net+ brodband कम्पनी का नेट बंद होने से इलाका निवासी काफी परीशान है।कम्पनी के एरिया अधिकारी/ कर्मचारियो फोन भी नही उठा रहे। कुछ कर्मचारीओ ने तो अपना मोबइल भी ऑफ कर रखा है। इलाका निवासीओ का कहना है के महीने मै दो तीन बार ऐसा होता है।