श्रीनगर के हमहामा स्थित केंद्रीय अर्धसैनिक बल 'सीआरपीएफ' भर्ती प्रशिक्षण केंद्र 'आरटीसी' को पुलवामा के लेथपोरा में शिफ्ट करने को लेकर अफसरों के बीच टकराव के आसार बनते जा रहे हैं। अभी तक ये ट्रेनिंग सेंटर एक महफूज इलाके में रहा है।