प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एसडीएम 1 को मांग पत्र सौंपते हुए किशनलाल शर्मा,विनीत शर्मा,दविंदर कलेर, जसबीर बग्गा अन्य


*पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष स्मृति मंच ने सांसद सिमरनजीत सिंह मान को जल्द गिरफ्तार करे* 

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के नाम सांसद में शहीदो का अपमान करने पर क़ानून बनाने के लिए दिया मांग पत्र*

जालंधर:(साहिल दुग्गल)18/07/22आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा की अध्य्क्षता में भारत माता के महान सपूत सरदार भगतसिंह को आतंकवादी कहने वाले सांसद सिमरनजीत सिंह मान  के खिलाफ संस्था के सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी एवं देश के गृह मंत्री अमित शाह के नाम  एक मांग पत्र सौंपा गया।इस मौके पर सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों द्वारा सिमरनजीत सिंह मान मुर्दाबाद ,सिमरनजीत सिंह मान कुछ तो शर्म करे नही तो डूब मरो के नारे लगाए गए ।

सांसद सिमरनजीत सिंह मान की खिलाफ प्रदर्शन करते सदस्य

इस अवसर पर संस्था के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा कि इस मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने बताया कि ऐसे अभद्र टिप्पणीयो से प्रदेश का माहौल खराब होता है।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के ग्रह मंत्री अमित शाह से कहा कि जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,नोटों में भी लिपट कर,सोने में सिमटकर मरे हैं शासक कई,मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।,ऐसे थे हमारे शहीद ऐ आजम भगतसिंह जी जिन को राष्ट्र के इलावा कभी कुछ नज़र ही नही आता था और आज कुछ सिमरनजीत मान जैसे लोग उन को आतंकवादी कह कर पूरे देश को शर्मशार कर रहे है क्या भारत का संविधान इन लोगों के लिए कोई सजा निश्चित नहीं करता। शहीद ऐ आजम भगत सिंह  का अपमान पूरे राष्ट्र का अपमान है और सिमरजीत सिंह जैसे लोग अपने मतलब के लिए देश के क्रांतिकारियों को बेइज्जत कर रहे हैं और हम भारतवासी ऐसी सब बातें सुनकर भी चुप बैठे रहते हैं संगरूर से जीत कर सांसद बने इस शख्स ने यह साबित कर दिया है कि ऐसे लोग किसी पद और प्रतिष्ठा के काबिल नहीं होते। भारत की सरकार  शहीदो का अपमान करने वालो के लिए फांसी की सज़ा क़ानून बनाए।

इस अवसर पर भाजपा के जिला सचिव डॉ विनीत शर्मा ने कहा कि  भगतसिंह की घरती पर शपत ग्रहण करने वाली पंजाब सरकार इनके कहे हुए वाक्यों के साथ सहमत हैं अगर नहीं तो अब तक इनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई क्यों ऐसे लोगों को हम समाज में खुला क्यों छोड़ देते हैं और ऐसा कानून भारत में लागू करना चाहिए कि कोई भी शख्स हमारे शहीदों के खिलाफ ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग ना कर सके भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं ग्रह मंत्री अमित शाह से हमारी अपील है कि वह  सिमरनजीत सिंह मान को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।

इस अवसर पर जसबीर सिंह बग्गा ने कहा कि भगत सिंह हम सबके प्रेरणा स्तोत्र हैं नौजवानों के दिलों की धड़कन है और सिमरनजीत सिंह मान जैसे लोग उनके लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं  पंजाब सरकार  ऐसे लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।  
इस अवसर पर डॉ विनीत शर्मा, जसबीर बग्गा,अजमेर सिंह बादल, दविंदर कलेर,अश्वनी अटवाल, देवकीनंदन ठुकराल,संजीव शर्मा,शमी, संदीप तोमर,राजिंदर भल्ला, शिव कुमार ,नवीन भल्ला,शाम शर्मा,हरविंदर गोरा अन्य मौजूद रहे।