जालंधर:-आजादी के 75बें स्वतंत्रता  का अमृत महोत्सव को समर्पित समागम बाबा जीवन सिंह जी वेलफेयर यूथ क्लब की ओर से गवर्नमेंट सीनियर मॉडल स्कूल अजीत सैनी मार्ग जालंधर में स्कूल के प्रिंसिपल  सरदार अमरजीत सिंह की अगुवाई मैं वातावरण को साफ रखने के लिए एक सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें यूनिसेफ के अब्ज़रवर तथा नेशनल अवॉर्डी सुरेंद्र सैनी ने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया अध्यापक और छात्रों को  साथ शपथ भी ली गई इस मौके क्लब के अध्यक्ष व प्रतिषिठत समाजसेवी कीर्ति कांत कल्याण ने अपने जन्मदिवस पर एक मनुष्य एक रूख मुहिम की शुरुआत की तथा सब बच्चों से अपील की वह भी अपने जन्म दिवस पर एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल भी जरूर करें ताकि जिस तरह हानिकारक और दूषित  प्रदूषण बढ़ रहा है

उसके लिए पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए पौधा करण करना बहुत जरूरी है और आमतौर पर देखा जाए तो हमारी जीवन शैली में तमाखू ,सिगरेट पीने वाले मानसिक,शारीरिक तथा आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जबकि तंबाकू सेवन करने बालों की मौत को रोकने के लिए 2005 मैं तमाकू कंट्रोल फ्रेमवर्क कन्वैक्शन एक्टर लेकर आया गया था विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 1986 में तमाकू महामारी और इससे होने वाली मौतों और बीमारियों पर वैशध्यान आरक्षित करने के लिए चुना गया था इस अवसर पर प्रदीप मित्तल,रविंद्र पाल सिंह,भूपेंद्र सिंह, सुखविंदर कुमार,मैडम राधिका थापर,मैडम अनीता पुरी आदि मौजूद रहे