चंडीगढ़, 29 मार्च:-पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के दख़ल के बाद शिक्षा विभाग द्वारा महिला लैक्चरर की करीब 19 साल पहले लापरवाही से गलत लिखी गई सालाना गुप्त रिपोर्ट को दुरुस्त किया गया है।

इस सम्बन्धी आयोग के सदस्य श्री ज्ञान चंद दिवाली ने बताया कि शिक्षा विभाग की बायोलॉजी की लैक्चरर बिंदु बाला ने शिकायत दी थी कि साल 2003-04 के दौरान स्कूल प्रमुख द्वारा उसकी सालाना गुप्त रिपोर्ट लिखते समय सभी कॉलमों में दर्जाबन्दी बढिय़ा लिखी थी, परन्तु उन्होंने गलती से आखिरी टिप्पणी ‘‘साधारण से कम’’ लिख दी थी। उन्होंने बताया कि इस केस में शिक्षा विभाग द्वारा मुख्य कार्यालय के स्तर पर जांच करवाई गई, जिसमें जाँच अधिकारी ने पाया कि गुप्त रिपोर्ट में स्कूल प्रमुख द्वारा ऐसा कोई कारण नहीं बताया गया जिसके अनुसार महिला लैक्चरर के सामूहिक मुल्यांकन का ‘‘साधारण से कम’’ दर्जाबन्दी की जानी बनती हो। तथ्यों को पढ़ते हुए विभाग ने ‘‘साधारण से कम’’ टिप्पणी रद्द करते हुए इसको ‘‘बहुत अच्छा’’ मानकर उसकी सालाना गुप्त रिपोर्ट दुरूस्त कर दी गई।