जालंधर की भगत सिंह कॉलोनी में सिलेंडर ब्लास्ट के पीछे अवैध गैस रिफिलिंग का खेल सामने आया है। कुछ गैस एजेंसियों के कारिंदे इस बस्ती में रहते हैं और वे सीलबंद सिलेंडरों से डेढ़ से दो किलो गैस निकालते हैं। बाद में सील बंद कर डिलीवर कर देते हैं।

जालंधर,- शहर के भगत सिंह कॉलोनी में वीरवार सुबह 8 सिलेंड फटने से झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग के पीछ छोटे सिलेंडरों में गैस रिफिल करने का अवैध काम सामने आया है। आरोप है कि कुछ गैस एजेंसियों के कारिंदे इस बस्ती में रहते हैं और वे सीलबंद सिलेंडरों से डेढ़ से दो किलो गैस निकालते हैं। बाद में सील उसी तरह बंद कर घरों में सिलेंडर डिलीवर कर देते हैं। घटना के बाद झुग्गियों से भारी मात्रा में सिलेंडर भी बरामद हुए। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने गैस रिफिलिंग के मामले को लेकर कहा कि सुनाई पड़ रहा है कि झुग्गियों में ऐसा काम होता था। इसकी जांच करवाई जाएगी कि आग कैसे लगी।


बता दें कि जालंधर में अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार खूब फलफूल रहा है। माडल हाउस, सोढल रोड, कपूरथला रोड, घास मंडी, काला संघिया रोड, बस्ती पीरदाद रोड, नकोदर रोड, बस्ती एरिया, इंडस्ट्री एरिया और लेदर कांप्लेक्स जैसे इलाकों में धड़ल्ले से गैस रिफिलिंग की जाती है लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर पाता। 

8 मार्च को भी रिफिलिंग के दौरान फटा था सिलेंडर

आठ मार्च को भी शाम करीब 6.30 पर सोढ़ल रोड पर अवैध रिफिलिंग करते समय एक दुकान में आग लग गई थी। आग लगने के कुछ देर बाद दो धमाके भी हुए थे। हालांकि मामले में आरोपित दुकानदार मौके से फरार हो गया था।

विधायक हैनरी व पूर्व विधायक केडी पहुंचे

विधायक बावा हैनरी व पूर्व विधायक केडी भंडारी ने पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त की है। दोनों ने पीडि़त परिवारों के साथ मुलाकात की और सांत्वना दी। बावा हैनरी ने कहा कि पीड़ितों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था फिलहाल नजदीकी गुरुद्वारा साहिब में करवाने को कहा गया है। जल्द ही उन्हें झोपड़ी बनवाकर देंगे।  इस दौरान इलाका पार्षद सुशील कालिया, पार्षद दीपक शारदा, पार्षद देस राज जस्सल, पार्षद पति रवि सैनी, सुखदेव सिंह बाठ, विनोद शारदा,विजय सैनी  समेत कई नेता उपस्थित थे।

डीसी ने पीड़ितों को राशन किटें बांटने के आदेश दिए

डीसी घनश्याम थोरी ने रेडक्रास सोसायटी को आदेश दिए कि पीडि़त परिवारों को राशन किट बांटी जाएं। कहा कि दूसरे राज्य के मजदूरों के परिवार इस कालोनी में  कुछ सालों से रह रहे थे, जिनका आग लगने से सारा सामान जल गया है। राशन किट में आटा, दालें, चीनी, चाय-पत्ती, सरसों का तेल, सूखा दूध, मसाले, साबुन, सब्जियां और अन्य जरूरी सामान उनको देने के आदेश दिए।