समाजसेवी संस्था एकनूर वेलफेयर सोसायटी ने स्वामी विवेकानंद के 158वें जन्मदिवस व अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके रक्तदान शिविर लगाया। प्रधान प्रदीप खुल्लर ने बताया कि इस मौके बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस मौके पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, लाली विकल्प के मालिक जसविदर सिंह लाली, राष्ट्रीय सेवक संघ से पुरुषोत्तम, सामाजिक समरसता मंच पंजाब के अध्यक्ष सुशील सैनी, पंजाब जागृति मंच के महामंत्री दीपक वाली, शिव देवी अस्पताल के मालिक डाक्टर दिलीप पांडे, पीके एजेंसी के मालिक प्रदीप जैन, अल्फा स्कैन सेंटर जालंधर के मालिक डाक्टर अरविद गुप्ता, जिला भाजपा प्रधान सुशील शर्मा, भगवंत प्रभाकर, डा. सतीश कुमार, अतुल नागपाल, कमल मेहता, रोबिन सांपला, राजन अंगुराल, राजकुमार मदान, कुलविदर कश्यप, अरविदर, अर्जी भगत, कमल मेहता, पप्पू पंडित, विकल बिल्ला, एकंपलीस सिंह, सुरजीत सिंह भुल्लर, अश्वनी गोंदी, दीपक दत्ता, दीपक सिंह राठौर, सतनाम सिंह, काला, सुनील चोपड़ा, विक्की उप्पल, फकीर सिंह, तिलक राज भगत, सुखदेव सिंह गिल, राजीव भगत, करण गाबा, मोहित कपूर, राजकुमार भगत, सुरेंद्र सिंह, हिमांशु शर्मा, शैली मुगला, संदीप थापा, सतपाल पप्पू, मनोहर लाल भगत, हैप्पी कालिया, मास्टर मुनीलाल, बोबी बाजवा, तरसेम लाल, देसराज भगत, राजकरण भगत, राजेंद्र सिंह गुड्डा, सोनू शर्मा, कुलबीर सिंह, सुनील, प्रदीप अत्री, पंचवटी गौशाला से लक्की मल्होत्रा, राजकुमार कलसी, जगदीश भगत, कैप्टन दयाराम, भजन दास, रामलाल, सोन सिंह, बलवंत सिंह नागी, सतीश कुमार, रोमी सिंह, अतुल नागपाल, अशोक भगत, दिलेर सिंह चट्ठा, गौरव नंदा, राणा नैयर, उदय रुद्रा, हरिकेश सोनिक, अजय चतरथ के अलावा पर्यावरण वेलफेयर सोसायटी पंचवटी मंदिर गोशाला कमेटी एवरग्रीन वेलफेयर सोसायटी, एवरग्रीन वेलफेयर सोसाइटी, यंग स्टार क्लब बस्ती नौ, ह्यूमन केयर वेलफेयर सोसायटी जालंधर, वेस्ट विकास मंच के अलावा कई संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।