चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने राज्य की जनता पर एक और बोझ डालते हुए राज्य में अब पैट्रोल और डीजल पर विशेष आईडी फीस 25 पैसे प्रति लीटर की दर से वसूली जाएगी। मंत्रिमंडल ने सोमवार को विशेष बुनियादी ढांचा विकास (आईडी) फीस वसूलने को मंजूरी दे दी। राज्य में पैट्रोल और डीजल पर पहले ही सबसे अधिक वैट वसूला जा रहा है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता के अनुसार विशेष आईडी फीस राज्य में पैट्रोल और डीजल की बिक्री पर 0.25 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से वसूली जाएगी। इसी तरह विशेष आईडी फीस राज्य में अचल संपत्ति की खरीद पर 0.25 पैसे प्रति सैंकड़ा के हिसाब से वसूली जाएगी। उपरोक्त वस्तुओं पर वसूली जाने वाली आईडी फीस से पंजाब बुनियादी ढांचा विकास फंड में 216.16 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व इकट्ठा होगा। इसके अलावा मंत्रिमंडल द्वारा पंजाब इन्फ्रास्ट्रक्चर (डिवैल्पमैंट एंड रैगुलेशन) एक्ट, 2002 में कुछ खास संशोधनों को भी मंजूरी दे दी।