थाना-6 की पुलिस ने गत दिनों अपने मकान मालिक से परेशान होकर गुरप्रीत ने पहले वीडियो बना (सोशल मीडिया पर लाइव) फिर फंदा लगा आत्महत्या कर ली थी, के मामले में आरोपी मालिक हरप्रीत सिंह बाह्द को गिरफ्तार किया है और कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। सूत्रों अनुसार गिरफ्तार आरोपी अर्बन एस्टेट फेज़-2 में चल रहे ‘Yellow Day Spa’ का तथाकतिथ मालिक है जहां जिस्मफरोशी का धंधा फल-फूल रहा है। लेकिन उक्त आरोपो की गोलमाल न्यूज़ पुष्टि नही करता